जानिए 10 तरीके कैसे सिखाए बच्चों को बचत करना


जानिए 10 तरीके कैसे सिखाए बच्चों को बचत करना

बचपन से ही बच्चों को बचत करने की आदत सिखानी चाहिए। इस ब्लॉग “जानिए 10 तरीके कैसे सिखाए बच्चों को बचत करना”में हम आपको अपने बच्चों को बचत के प्रति कैसे जागरूक बनाए यह बताएंगे।

बच्चों को बचत के बारे में सिखाना उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं, ताकि वो भविष्य में वित्तीय रूप से सुरक्षित रहे। पैसें की अहमियत को समझें। 

ताकि बच्चा आगे चल कर अपनी जीवन में कभी नहीं घबराएगा, और हर परिस्थिति का मुकाबला कर सकता हैं। महत्वपूर्ण यह है कि हम बच्चों को कैसे सिखाए कि उनको खुद से बचत की आदत लगे और हम उन्हें यह कैसे अच्छे से समझाएँ ।

बच्चों को ऐसे मजेदार ढंग से सिखाएं, कि उन्हें इसमे मजा आने लगे, जैसे कि एक लक्ष्य बनाए जिसे पाने कि चाह में बच्चा उसे खुशी-खुशी करे।

छोटे बच्चों की जरूरतें छोटी होती हैं जैसे –(कोई खिलौना) और जैसे वह बड़े हो जाते हैं जरूरते बड़ी हो जाती हैं जैसे-(लैपटॉप, बाइक) इसलिए उन्हें बचपन से, जब उन्हें समझ आने लगे तभी से ही बचत  के बारे मे बताना चाहिए।

तो जानते है बच्चों को बचत कैसे करना सीखना हैं इसके तरीके जो कि उसके जीवनभर काम आएंगे।

जानिए 10 तरीके कैसे सिखाए बच्चों को बचत करना: 10 आसान तरीके -

  1. जेब खर्च का महत्व – उन्हें पॉकेट मनी दें और समझाएं कि इसे सही तरीके से कैसे खर्च और बचाया जाए। उन्हें यह बताएं कि उसे यह महीने भर चलना हैं। ताकि बच्चा यह जाने कि उस पैसों को उसे देख कर खर्च करना हैं, और उसी में बचाना है। पैसों के मोल को समझाए कि फिजूलखर्ची की आदत उन्हें कर्ज के जाल में फंसा सकती हैं।
  2. गुल्लक (पिगी बैंक) दें – बच्चों को एक गुल्लक लाकर दें ताकि वे पैसे इकट्ठा करना सीखें। interesting बनाने के लिए उन्हे गुल्लक में पैसे डालने पर interest भी मिलेगा, यह भी बताइए। बच्चों को यह बताए कि गुल्लक भर जाने पर वह अपनी पसंद की कोई भी चीज ला सकते हैं।
  3. लक्ष्य निर्धारित करें – कोई छोटा लक्ष्य तय करें, जैसे खिलौना खरीदना, और उन्हें उसके लिए पैसे बचाने  को कहें। एक लक्ष्य बनाए जिसे पाने कि चाह में बच्चा उसे खुशी-खुशी करे। लक्ष्य निर्धारण बच्चों को पैसे की बचत अपितु जीवन में आगे बढ़ने और मंजिल तक पहुचने में मदद करेगा।
  4. जरूरत और चाहत में फर्क – उन्हें सिखाएं कि ज़रूरी चीज़ें और इच्छाएं अलग-अलग होती हैं। बच्चों को अपनी जरूरतों और खवाहिशों को समझना चाहिए। इसके बीच के अंतर को समझने में मदद करनी चाहिए। बच्चों को यह बताए कि ख्वाहिश करना अच्छा हैं लेकिन अपनी जरूरतों को पहले प्राथमिकता दे। बच्चों की हर मांग को पहली बार में पूरा ना करे ।
  5. इनाम का तरीका अपनाएं – अगर वे अच्छे से बचत करें तो उन्हें छोटी-मोटी इनाम दें। बच्चे फिजूलखर्ची ना करके बचत को सीखे तो उन्हें सराहे और जो उन्हे पसंद हो कभी–कभी पूरा भी करे।
  6. बचत की कहानी सुनाएं – रोचक कहानियों के ज़रिए उन्हें बचत का महत्व समझाएं। उन्हे इससे संबंधित कहानियाँ भी सुननी चाहिए जिससे वह बचत के बारे में सीखे। जो वर्तमान समय के बड़े निवेशकों की जीवनी की कहानियाँ भी सुनाए।
  7. बैंक का परिचय दें – उन्हें बैंक ले जाकर बचत खाता खोलने और उसके फ़ायदे समझाने की कोशिश करें। बच्चों को बुरे खतरों से आगाह करना चाहिए जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड, पैसे उधार लेने के गलत परिणामों के बारे में बताना चाहिए। उन साधनों का महत्व बताइयें लेकिन उसकी limit भी तय करनी चाहिए यह जानकारी उन्हें भविष्य में गलत निर्णय से बचाएगी और उन्हे जिम्मेदार वित्तीय विकल्प चुनने में मदद करेगी।
  8. रोल मॉडल बनें – खुद भी बचत करें और बच्चों को इसका उदाहरण दें। बच्चों के role model बने अपनी गलतियों से बच्चों को सीख दे। आप जो बचत करते हैं उसके benefit के बारे मे बच्चों को बताए। ताकि आगे जाकर बच्चा उन गलतियों को ना दोहराए। अपने मासिक बजट बनाते समय बच्चों को इसमें शामिल करे। बच्चा पैसे के लेंन –देंन को समझ सके और आपसे फिजूल की demand ना करे।
  9. खर्च का हिसाब रखना सिखाएं – उन्हें एक छोटी डायरी दें, जहाँ वे अपनी कमाई और खर्च को नोट कर सकें। हर महीने का हिसाब रखने के लिए उन्हें कहे ताकि उन्हे पता चले कि उन्होंने कहाँ खर्च किया हैं। इससे बच्चें फिजूलखर्ची से बचेंगे और सोच समझ कर खर्च करेंगे।
  10. खेल-खेल में सिखाएं – मनी-मैनेजमेंट वाले खेल (जैसे Monopoly) खेलकर बचत की आदत डालें। खेल-खेल में बच्चे पैसें की value को अच्छे से सीखते है।
जानिए 10 तरीके कैसे सिखाए बच्चों को बचत करना

इन तरीकों से बच्चे आसानी से बचत का महत्व समझ सकते हैं। आशा करती हूँ कि इस ब्लॉग “जानिए 10 तरीके कैसे सिखाए बच्चों को बचत करना” में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी। और रोचक जानकारी के लिए देखें हमारी वेबसाईट diarybyhomemaker.com 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *